पीएम मोदी के इस बयान पर पहुंची राहुल व प्रियंका को ठेस, किया उन पर पलटवार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के सियासी समर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने पलटवार किया है. राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा है कि अब पीएम मोदी का लड़ाई खत्म हो चुकी है. पीएम मोदी का कर्म उनका इंतजार कर रहा है. मेरे पिता को बीच लाकर भी आप नहीं बच पाएंगे. बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर तंज कसा था और कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया और लिखा- ‘मोदीजी, लड़ाई खत्म हो चुकी है. आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा. सप्रेम और झप्पी के साथ- राहुल.’

वहीं, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता.’

इधर पीएम मोदी के इस बयान पर रविवार को कांग्रेस के ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर कहा है उससे हमें ठेस पहुंचा है. प्रधानमंत्री को समान्यत: जनता के हितों के बारे में बोलना चाहिए. वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं. इस तरह की बातें प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती है लेकिन शनिवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी को कहा कि आपके पिता नंबर वन भ्रष्‍टाचारी थे मरते वक्त.’

सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा ? हम उनके इस बयान से शर्मिंदा हैं. मैं खुद गुजरात से ताल्लुक रखता हूं. यह गांधी की धरती है. गुजरात के लोग झूठ नहीं बोलते हैं लेकिन, इस राज्य का कोई आदमी इतना झूठ बोल सकता है और इतनी गिरी हुई बात कर सकता है, यह देखर हैरानी हो रही है.

क्या कहा था पीएम मोदी ने:

पीएम नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीका नाम लिये बगैर क था ”आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वह अब मानने लगी है कि हम तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. इस ‘वोट कटवा’ कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, यह इसका जीता जागता सबूत है. (साभार: इंडिया टीवी)

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440