पुलिस प्रशासन ने की विधानसभा बजट सत्र 2023 की तैयारियां पूर्ण

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली/देहरादून। विधानसभा बजट सत्र 2023 हेतु पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूर्ण, तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिये।

आपको बता दें, कल से भराड़ीसैण (गैरसैण) में आयोजित हो रहे विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा भराडीसैंण में ब्रीफिंग ली गयी।

यह भी पढ़ें -   १७ सितम्बर २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

विधानसभा सत्र ड्यटी में नियुक्त पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यहाँ पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर विधानसभा सत्र ड्यूटी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया है, इसी प्रकार से इस बार भी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया जाना है। सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने, ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा महानुभावों की सुरक्षा मापदण्डों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाली स्थिति

पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करनें एवं सुरक्षा व्यवस्था को सृदृढ़ बनाये रखने के सम्बन्ध में ब्रीफ कर सुरक्षा व्यवस्था व ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। ब्रीफिंग के दौरान सत्र ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहें।

Police administration completed the preparations for the assembly budget session 2023

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440