अवैध शराब बेचते 5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशाखोरी व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच शराब तस्करों को दबोच कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। मेडिकल चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दैरान स्कूटी संख्या यूके 04एई-2236 को रोका तो उसमें से 11 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। इस पर तस्कर नितिन कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी सावित्री कालोनी बरेली रोड को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसटीएच के समीप बहने वाली नहर के किनारे छापा मारा तो वहां अवैध रूप से शराब बेच रहे दो तस्करों को दबोचा गया। पकड़े गये तस्करों अमित कुमार पुत्र नेम चन्द्र निवासी भोलानाथ गार्डन व आनन्द सिंह बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट निवासी रैकुना धानाचूली मुक्तेश्वर व हाल निवासी पालम सिटी देवलचौड़ के कब्जे से 11 पव्वे देशी व 46 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इसके अलावा गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 42 पव्वे देशी व 14 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ रघुवर सिह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम लछमपुर पोस्ट कुंवरपुर गौलापार को दबोच लिया। वहीं टीपीनगर चौकी पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर कुलदीप सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी हरिपुर जमन सिंह के पास से पुलिस को 27 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440