हजारों की नगदी के साथ पांच जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हजारों की नगदी के साथ पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अर्न्तगत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार पुलिस चौकी खेड़ा के सिपाही गश्त पर थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गौलापार में भूसे के ढ़ेर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापा मारा तो जुआरी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से 44500 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम गौरव रावत निवासी कुंवर पुर गौलापार, विजय रावत निवासी पूर्वी खेड़ा गौलापार, प्रमोद भट्ट निवासी किशन नगरी गौलापार, सूरज खत्री निवासी हल्दूचौड़, कृष्णपाल उर्फ दीपक सिंह निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार बताये हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440