विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में रक्षक पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने फरार चल रहे विनय भट्ट को पटेलनगर क्षेत्र से धर दबोचा।

आरोपी विनय भट्ट और उसकी साथी रविकांता शर्मा ने विधानसभा और सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये ठगे और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए। यह मामला 24 मार्च 2023 को सामने आया था, जब निरीक्षक विधानसभा सुरक्षा उम्मेद सिंह चौहान ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

जांच में पता चला कि आरोपियों ने सोनल भट्ट से विधानसभा में रक्षक पद के लिए 6 लाख रुपये ठगे थे, जिसमें से 2.5 लाख रुपये विनय भट्ट के खाते में और 3.5 लाख रुपये रविकांता शर्मा के खाते में जमा किए गए थे। पुलिस पहले ही रविकांता शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि विनय भट्ट फरार था।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन! टिहरी-उत्तरकाशी में बाहरी व्यक्ति को काम देने पर तलब रिपोर्ट — स्थानीयों को मिलेगा पहला हक

19 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर विनय भट्ट को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी और उसके साथी के खिलाफ देहरादून समेत अन्य जिलों में धोखाधड़ी के छह मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440