Police arrested two smugglers while smuggling liquor by car
समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने कार से शराब की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के चला रखा था इस दौरान पुलिस ने सेंट्रो कार सं0 यूके04-7801 को रोका और तलाशी ली तो उन्हें कार के अन्दर से एक पेटी में 12 अध्धे मेकडॉनल्ड व्हिस्की, दूसरी पेटी 30 पव्वे मेकडावल व्हिस्की तथा तीसरी पेटी में 20 टिन बियर बरामद की। पूछताछ में जुर्म कबूलते हुए नवीन जोशी पुत्र कैलाश जोशी, रविशंकर कांडपाल पुत्र हरिचंद्र काण्डपाल निवासी ढिकुली ने बताया कि वह महंगे दामों में शराब की तस्करी करते हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस टीम में कानि0 महबूब आलम, विजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, होमगार्ड हरीश चन्द्र शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440