उत्तराखण्ड में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से रेप का प्रयास, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, किच्छा। उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अगस्त को दोपहर के समय वह घास काटने के लिए जंगल गई थी। इस दौरान उसकी 15 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी घर पर अकेली थी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक पर्यटक की मौत, तीन घायल

गांव का निवासी आरोपी नन्हे उस समय घर में घुस गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब महिला घर पहुंची, तो उसने देखा कि आरोपी उसकी बेटी से जबर्दस्ती कर रहा था। महिला को देखकर आरोपी तुरंत घर से भाग गया।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय समुदाय में चिंता और आक्रोश फैल गया है, और पुलिस की ओर से आरोपित को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440