पुलिस ने अवैध खनन करते हुए पकड़ी 7 ट्रैक्टर ट्रॉली

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोतवाली विकासनगर पुलिस की टीमो ने अभियान चलाकर यमुना नदी में आपसी समन्वय स्थापित कर अलग-अलग घाटों से घेराबंदी कर व दबिश देकर कुल 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया उपरोक्त वाहनों के चालक पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए वाहनों को अवैध खनन सहित मौके पर छोड़कर फरार हो गए उक्त ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन/लावारिश एवं वाहन अधिनियम मे सीज कर थाना दाखिल किए गए हैं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट व कुशल पर्यवेक्षण में अवैध खनन करने मे संलिप्त वाहन, व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्राप्त है।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

उक्त निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये मुखबिर तैनात किए गए, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी में पुलिस टीमो द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर अलग-अलग घाटों से घेराबंदी कर व दबिश देकर कुल 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया उपरोक्त वाहनों के चालक पुलिस टीम की सक्रियता को देखते हुए वाहनों को अवैध खनन सहित मौके पर छोड़कर फरार हो गए। उक्त ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन/लावारिश एवं वाहन अधिनियम मे सीज कर थाने मे दाखिल किए गए। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   रंग पंचमी शनिवार को मनाई जाएगी, जानें पूजा विधि, उपाय और शुभ मुहूर्त

पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट कोतवाली विकासनगर, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी प्रभारी कुल्हाल, उप निरीक्षक मिथुन कुमार, कांस्टेबल परविंदर कुमार, कांस्टेबल मोनू कुमार, कांस्टेबल अनिल भंडारी, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल मनदीप गिरी, कांस्टेबल गजेंद्र, कांस्टेबल निकुल कुमार शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440