हल्द्वानी में अलग – अलग स्थानों से स्मैक की तस्करी करते तीन को पुलिस ने लिया अपने शिंकजे में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर स्मैक की तस्करी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

मुखानी थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान लालडांठ रोड पर स्मैक की तस्करी कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। इसकी सूचना जब पुलिस को दी, पुलिस के द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 3.79 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी निकट संतोषी माता मन्दिर लालडांठ रोड बताया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने यह स्मैक क्षेत्र के ही पूरन सिंह अधिकारी व दीवान सिह अधिकारी पुत्र धन सिंह अधिकारी से खरीदी है और वह उसे बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में तेज डम्पर ने स्कूटी सवार पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, दर्दनाक मौत, महकमे में शोक की लहर

इधर राजपुरा पुलिस चौकी ने भी दो भाइयों को स्मैक के साथ धर दबोचा। पकड़े गये भाइयों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 4.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने अपना नाम विपिन गुप्ता व अंशु गुप्ता पुत्र स्व. मुंशी लाल गुप्ता निवासी मुन्नी कश्यप गली राजपुरा बताया। उनका कहना था कि वह उक्त स्मैक कमल कश्यप ऊर्फ खपिया निवासी राजपुरा से खरीद कर लाये थे और उसे पुड़िया बनाकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440