मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर हर जगह उनका विरोध देखने को मिला, जिससे पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। सीएम का विरोध कर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को काठगोदाम थाने ले जाया गया। सीएम रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। उनके नगर आगमन पर यूथ कांग्रेस ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी।

यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता तिकोनिया चौराहे पर एकत्रित हुए और उन्हें काले झंडे दिखाए और सीएम गो बैक के नारे लगाए। साहू ने कहा, भाजपा सरकार विकास के नाम पर जनता को बर्गलाने का काम कर रही है। कांग्रेस शासन में स्वीकृत विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया गया है। शहर को जाम से निजात दिलाने में सहायक बनने वाले आईएसबीटी का निर्माण कार्य भी भाजपा ने सत्ता में आते ही रोक दिया। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकाम साबित हुई है। महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार आए दिन नई-नई घोषणाएं कर जनता को छलने का काम कर रही है। जनता भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है। साहू ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता कड़ा सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

विरोध जताने वालों में नासिम अंसारी, दीपक खत्री, रईस अहमद मसूदी, सचिन राठौर, हैप्पी माहेश्वरी, जुनैद कुरैशी, विक्रम रंधावा आदि समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440