समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। लकड़ी बीनने गए लोगों ने दमुवाढूंगा वार्ड 37 और 36 के पीछे घने जंगल में नर कंकाल देखा, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में ले लिया।
कमेटिया बरसाती नाले के पास मिले नर कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर केवल कपड़े और बिखरी हड्डियां मिलीं। खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र से किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी भी अब तक नहीं मिली है।
थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि नर कंकाल की डीएनए जांच कराई जाएगी, ताकि पहचान सुनिश्चित हो सके। फिलहाल, शव को मोर्चरी भेज दिया गया है और कपड़े सील कर रखे गए हैं। हत्या या हादसे को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका नशेड़ियों और अनैतिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कंकाल किसी नशेड़ी का हो सकता है। पुलिस आसपास के थानों और चौकियों से गुमशुदगी की जानकारी जुटा रही है। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440