समाचार सच, चंपावत। जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र की विष्णुपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 47 वर्षीय मोहन राम के रूप में हुई, जो गढ़ीगोठ बनबसा का मूल निवासी था और वर्तमान में टनकपुर के वार्ड नंबर-11, विष्णुपुरी कॉलोनी में रह रहा था। मोहन राम गुजरात के एक होटल में काम करता था और हाल ही में अपने टनकपुर स्थित घर लौटा था। घटना के दौरान मृतक के परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। प्रथम दृष्टया, पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बिष्ट ने बताया कि मोहन राम बीते दिन ही गुजरात से अपने घर आया था। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440