समाचार सच, हल्द्वानी। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे नैनीताल पुलिस द्वारा दिन प्रतिदिन जगह-जगह बैरियर लगाकर चैकिंग की रफ्तार में तेजी नजर आ रही है। पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति व अवैध शराब और नशा तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं शांतनु पराशर के निर्देशन में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम चौकिंग कर रही थी। इस बीच आल्टो कार संख्या यूके04एच-7462 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 4 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। इस पर अभियुक्त माधो सिंह पुत्र नारायण सिंह गांधीनगर लालकुआं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440