पत्थरों से कुचल कर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गाली गलौज करने वाले युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा तोक, पनियाली निवासी वासु वैरागी ने मुखानी थाना पुलिस को तहरीर दी कि उसके पुत्र प्रकाश वैरागी (25) की बिठौरिया नंबर 2 विष्णुपुरम कॉलोनी स्थित खाली प्लाट में पत्थरों से सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाए और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भटृट ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए मुखानी एसओ दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच हत्यारोपी मोहित चन्द्र आर्या उर्फ मंकू पुत्र दीवान चन्द्र आर्या निवासी दमुवाढूंगा तोक को चौफला चौराहे के गिरफ्तार कर लिया गया। वह घटना के बाद कपड़े बदल कर शहर छोड़ने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मृतक व अन्य लोगों के साथ शराब पी। इस बीच उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें मृतक प्रकाश वैरागी ने उसे मां-बहन की गालियां दे दी। जिस कारण उसने गुस्से में आकर प्रकाश वैरागी के मुंह व सिर पर पत्थरों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का यह भी कहना है कि यदि वह प्रकाश को नहीं मारता तो प्रकाश और उसके साथी मिलकर उसे मौत के घाट उतार देते। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई प्रवीण कुमार, महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल हरीश कैड़ा, आलोक कुमार, महबूब अली शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440