missing

थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल किया बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि प्रवेश चन्द्र पुत्र श्री मोहन चन्द्र निवासी बेङ़ीखत्ता दमुवाढूगां थाना काठगोदाम द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरी बहन उम्र 32 वर्ष घर से एमएड कालेज उधम सिंह नगर कहकर गई और वापस नही आयी। जिस आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा अधीनस्थों को गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेन्द्र धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर महिला को सकुशल बरामद करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया तथा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला व क्षेत्र में मुखबिरों को सूचित कर दिया साथ ही संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की काल डिटेल व लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को जनपद अल्मोङा से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में गुमशुदा महिला द्वारा बताया गया कि मैं राजेन्द्र निवासी अल्मोङा से प्यार करती हुं, मेरे परिवार वाले मेरी शादी देवेन्द्र निवासी प्रेमपुर लौश्याली से करना चाहते थे तथा मेरी सगाई भी कर दी थी, तथा मुझ पर शादी के लिये दबाव बनाते थे ,मेरा मंगेतर देवेन्द्र मुझे काफी परेशान करता था तथा मुझे मारता पीटता था ,जिससे मैं तंग आकर घर से भाग कर अल्मोङा अपने प्रेमी के पास आ गई और अब मैने राजेन्द्र से विवाह कर लिया है। गुमशुदा को सुकुशल बरामद कर मा0न्या0 के समक्ष 164 सीआरपीसी के बयान कराये जा रहे है। पुलिस टीम में उ0नि0 त्रिभुवन जोशी,
का0 मनोज तिवारी शामिल थे।

ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *