हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में चुनावी बवाल, दो गुटों की झड़प के बाद पुलिस तैनात

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी के बीच बुधवार को माहौल अचानक बिगड़ गया। कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुटों में कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। स्थिति बिगड़ने पर कॉलेज परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

इसी दौरान टैक्सी यूनियन से जुड़े कुछ बाहरी लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे अराजकता और बढ़ गई। धक्का-मुक्की और हाथापाई के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है। साथ ही कॉलेज गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष पद की लड़ाई में कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर है। इसी वजह से छात्र गुटों में तनातनी बनी हुई है।

प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आश्वस्त किया है कि चुनाव शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440