पुलिस ने करायी हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई। कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

एसएसपी के निर्देश पर बनभूलपुरा थाना में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गयी। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम देने या कानून व्यवस्था को तोड़ने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। हिस्ट्रीशीटरों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपनी गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना देने की सख्त हिदायत दी गई है। एसएसपी के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

एसओ बनभूलपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में 27 हिस्ट्रीशीटरों में 17 हिस्ट्राशीटर वर्तमान में मौजूद हैं। दो हिस्ट्रीशीटर जेल में है जबकि एक हिस्ट्रीशीटर जिला बदर है। 7 हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में लापता हैं। पुलिस ने 12 हिस्ट्रीशीटरो की परेड कराई। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि बिरजू पुत्र स्वण् मुन्ना लाल निवासी जवाहर नगरए शाहबुद्दीन उर्फ साबू कसाई पुत्र अलाउद्दीन निवासी चमन फोटो स्टूडियो के पास बनभूलपुराए रईस पुत्र जमील उर्फ युनूस निवासी वार्ड नं0 04 जवाहर नगर को आगामी चुनाव पूर्व परेड कराई जाएगी। जिन हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई उनमें संजय उर्फ चिता पुत्र रामभरोसे बाल्मिकी निवासीए शराफत उर्फ शाकाल पुत्र अजीज निवासी इन्द्रानगरए इदरीश पुत्र इस्माईल निवासी लाइन नंबर 15 बनभूलपुराए साजिद पुत्र साहिद निवासी इन्द्रानगरए अजीम उर्फ अज्जू पुत्र मेहंदी हसन कुरैशी निवासी चोरगलियाए राशिद पुत्र इब्राहिम निवासी लाइन नंबर.12 आजादनगरए इस्लाम उर्फ कालिया पुत्र अबरार निवासी वार्ड नंबर 24ए जमील अहमद पुत्र मुन्ना मियां उर्फ मुल्ला मियाँ निवासी वार्ड नंबर 28ए सती कालौनी बनभूलपुराए अशोक उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी स्वामी बिहार गौजाजालीए इमरान पुत्र रहमत उर्फ रहमान निवासी लाइन नंबर.01 आजादानगरए खलील पुत्र लईक निवासी लाइन नंबर 17 किदवई नगर और अंजार उर्फ आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी काबुल का बगीचा बनभूलपुरा शामिल हैं। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि परेड में अनुपस्थित रहे हिस्ट्रीशीटरों की जल्द परेड कराई जाएगी। लापता हिस्ट्रीशीटरो को शीघ्र अतिशीघ्र तस्दीक कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440