नाबालिग हथियार लेकर घर में घुसा, पुलिसकर्मी घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। राजधानी दून के बाजार चौकी क्षेत्र में सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इसी दौरान भीड़ से अलग हुआ एक नाबालिग युवक अचानक पास के एक घर में घुस गया और धार्मिक नारे लगाते हुए वहां मौजूद शख्स पर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की हथेली पर चोट आई। पुलिस ने नाबालिग के एक साथी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक चले हंगामे में आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी बड़ी संख्या में युवक और नाबालिग शामिल हो गए थे। आखिरकार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। आसपास के थानों से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। देर रात तक पुलिस वाहन सायरन बजाकर लोगों को अनावश्यक रूप से सड़क पर न जुटने की चेतावनी देते रहे। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस सतर्क बनी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440