उत्तराखण्ड में सियासी भूचाल! पांच सभासदों के इस्तीफे से हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, टनकपुर/चंपावत। उत्तराखंड की सियासत में नया तूफान खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में बड़ा राजनीतिक संकट सामने आया है। पांच सभासदों ने एक साथ इस्तीफा देकर नगर पालिका प्रशासन को सकते में डाल दिया है।

इस्तीफा देने वालों में वार्ड नंबर 3 के दिलदार अली, वार्ड नंबर 4 के वकील अहमद, वार्ड नंबर 7 के चर्चित शर्मा, वार्ड नंबर 8 की आशा भट्ट और वार्ड नंबर 9 की बबीता वर्मा शामिल हैं। इन सभासदों ने प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने और अपने वार्डों की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले छह महीनों से उनके वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें -   15 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सभासदों ने अपना इस्तीफा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) भूपेंद्र प्रकाश जोशी के जरिए कुमाऊं कमिश्नर को भेजा है। इस्तीफे में उन्होंने नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक पर भी असहयोग और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने नाराज सभासदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सभासद अपने फैसले पर अडिग हैं। उनका कहना है कि जब जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही, तो पद पर बने रहने का कोई अर्थ नहीं है। सभासदों ने प्रशासन पर श्तानाशाहीश् और श्हिटलरशाहीश् जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

इस घटनाक्रम ने टनकपुर नगर पालिका परिषद में सियासी माहौल को गर्मा दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और उनके कार्यालय में अनुपस्थित रहने की चर्चा भी जोरों पर है। प्रशासन ने सभासदों को मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं, लेकिन यह संकट धामी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440