समाचार सच, रुद्रपुर। गूलरभोज स्थित हरिपुर जलाशय के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कार्रवाई के दूसरे चरण में सोमवार को जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित किए और 60 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए। चिह्निकरण के दौरान चार धार्मिक स्थल भी अवैध रूप से निर्मित पाए गए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी भूमि की खरीद-फरोख्त करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। रुद्रपुर में ईदगाह की आड़ में करीब 8 एकड़ भूमि से अवैध कब्जा हटाने के बाद प्रशासन अब गदरपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया में जुट गया है।
सोमवार को प्रशासनिक टीम सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ हरिपुर जलाशय के निकट पहुंची और मौके पर अवैध रूप से घिरी जमीन को चिह्नित कर वहां निशान लगाए। टीम को कुल 2.45 हेक्टेयर क्षेत्र में 60 अतिक्रमणकारी मिले, जिन्हें नोटिस देकर 15 दिन के भीतर स्थान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस अवधि पूरी होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
चिह्नीकरण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ व्यक्तियों ने सरकारी भूमि को मात्र 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर बेचा है। एडीएम ने बताया कि ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकारी भूमि पर बसे लोगों की भी जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पहले चरण में सिंचाई विभाग और प्रशासन ने 1.13 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया था। एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा था। आज 60 नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें चार धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। 15 दिन बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


