कोरोना को हराने में पुनर्नवा महिला सेवा समिति निभा रही है अहम भूमिका

खबर शेयर करें

-जरूतमंदों, एनसीसी कैडेट, पुलिस व मीडिया कर्मियों को वितरण किये सेफ्टी किट
-समिति के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जरूतमंदों को करवा रहे खाद्य सामग्री उपलब्ध

समाचार सच, हल्द्वानी। महिलाओं की भूमिका गृहणी होने के साथ -साथ समाज सेवा की भावना लेकर धरातल पर उतरती नजर आ रही है। महानगर में यहां ऐसा ही एक संगठन जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा, सहायता करने में हमेशा अपनी अहम भूमिका निभाता नजर आ रहा है। समाचार सच न्यूज पोर्टल बात कर रहा है पुनर्नवा महिला सेवा समिति की, जो पूर्व में भी काफी सामाजिक व गरीब कन्याओं के विवाह आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। वहीं वर्तमान में देश में कोरोना महामारी जैसी बीमारी को हराने में भी समिति अपनी अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। समिति के पदाधिकारी व सदस्य कोरोना संक्रमण बीमारी से बचाव को सेनेटाइजर, हस्तनिर्मित मास्क, जूस इत्यादि कोरोना वारियर्स निःशुल्क प्रदान कर रही है। साथ ही पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जरूतमंदों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवा रही है।

विगत दिनों समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले एनसीसी कैडेट 40 के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों को सेफ्टी किट भी प्रदान की। जिसमें इनके द्वारा कोरोना वारियर्स के साथ सहयोग करने वाले एनसीसी छात्र-छात्राओं को जूस, सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्ज प्रदान किए गए व उनका हौंसला भी बढ़ाया।

यह भी पढ़ें -   ६ जून २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं समिति द्वारा पत्रकारों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सुझाव देते हुए उन्हें मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाइजर व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जूस का पैकेट प्रदान किया। समिति की टीम बताया कि सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मीडिया कर्मियों व प्रेस छायाकारों के संस्थानों व प्रेस क्लब में उनके द्वारा स्वयं जाकर उन्हें सेफ्टी किट वितरित किये गये है।

समिति की टीम में अध्यक्षा लता बोरा, सचिव शांति जीना, प्रचार-प्रसार सचिव कल्पना रावत, मंजू वनकोटी, जया बिष्ट व निर्मला आदि महिलायें शामिल हैं।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440