समाचार सच, धर्म डेस्क। बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो मीठी ईद के करीब 70 दिन बाद आता है। बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये त्योहार ज्यादातर देशों में आज मनाया जा रहा है, जबकि भारत में बकरीद कल 1 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बयान जारी कर बताया है कि शनिवार यानि 1 अगस्त को पूरे देश में ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी। बकरीद के मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से सरकारी गाइड लाइंस का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग अपने घरों में रहकर ही बकरीद मनाएं। घरों में ही नमाज अदा कर कुर्बानी मनाएं। कुर्बानी की जगह को सैनिटाइज करें। मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440