राज्यसभा सांसद बलूनी ने उत्तराखण्ड को दी संजीवनी, किया यह कार्य…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्य में कोरोना के दूसरी लहर में हर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थायें अपने-अपने स्तर पर सेवा देने में लगी हुई हैं। ऐसे में एक नाम उत्तराखण्ड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भी है, जिन्होंने ऐसे कठिन परिस्थितियों में राज्य को संजीवनी देना का कार्य किया है। उन्होंने राज्य के लिए आक्सीजन सिलिंडर का एक ट्रक गुजरात से देहरादून भिजवाया है जो कि उत्तराखंड पहुँच चुका है।
भाजपा सांसद बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उनकी बीते दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। साथ ही संक्रमितों की संख्या के अनुपात में अधिक आक्सीजन सिलिंडर की जरूरत बताई। जिस पर मेरे शुभचिंतकों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों का एक ट्रक का सहयोग किया गया है, जो कच्छ गुजरात से चलकर देहरादून प्रशासन के पास पहुंच चुका है। राज्य सरकार द्वारा मांग के आधार पर इनका वितरण किया जायेगा।
उनका कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए मेरा प्रयास है कि और भी सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकूँ, जिसके लिए मेरा प्रयास जारी है। सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनियां दिन रात काम करके डिमांड पूरी करने का प्रयास कर रही हैं। अपेक्षा है कि शीघ्र ही अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाएगी। इस समय सिलेंडर संजीवनी का काम कर रहे हैं। हम एकजुट होकर सकारात्मक तरीके से कोरोना को पराजित करेंगे। आप सबसे अनुरोध है कि बढ़ते हुए संक्रमण से अपने को और अपने परिवार को बचायें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440