रामनगरः कांवड़ यात्रा से लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। यह घटना रामनगर के करनपुर गांव की है, जहां 32 वर्षीय मोहित सती की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई।

मोहित 20 फरवरी को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर के लिए निकला था। यात्रा के दौरान वह पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन रामनगर के लालढांग के पास अचानक बेहोश हो गया। उसके साथ चल रहे अन्य कांवड़ यात्रियों और परिजनों ने तुरंत उसे रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में 194 पाउच कच्ची शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मोहित की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। परिजनों का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि मोहित की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

यह भी पढ़ें -   आमजन की सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस का तड़के आकस्मिक चेकिंग अभियान

मोहित की मौत की खबर जैसे ही करनपुर गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहित मिलनसार और खुशमिजाज स्वभाव का था, वह हमेशा दूसरों की मदद करता था। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440