समाचार सच, रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में ढेला बैराज के पास एक युवक का शव पुलिया में फंसा हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पुलिया के नीचे शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मालधन चौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। पूछताछ और जांच के बाद रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से कमजोर था।
मृतक पप्पू तीन दिनों से घर से लापता था, और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को उसकी लाश पुलिया के नीचे फंसी हुई मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440