समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। रामनगर निवासी एक युवक की गुरूवार की शाम को गुरुग्राम में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की सूचना दी। युवक बीएचएम कोर्स कर दिल्ली के एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय सलमान सैफी पुत्र स्व0 मोहम्मद रफ़ी निवासी रामनगर के गूलरघट्टी रोड सैफी ने हल्द्वानी में आम्रपाली इंस्टीट्यूट बीएचएम का कोर्स किया था और दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था। गुरुवार शाम वह कंपनी से छुट्टी के बाद टेंपो से वापस रूम पर जा रहा था। टेंपो से उतरकर जैसे ही सलमान कमरे की ओर जा रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी। इधर हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। इस दौरान युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इसके बाद घटना की जानकारी रामनगर में परिजनों को दी गई। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना के बाद परिजन शुक्रवार की सुबह दिल्ली पहुंच गये थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यहां रामनगर पहुंच कर देर शाम को मोहल्ला खताड़ी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440