लिटिल फ्लावर स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता – बच्चों की कल्पनाओं ने बनाई दीपावली को यादगार!

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। दीपावली के पावन अवसर पर लिटिल फ्लावर स्कूल, लालडांट में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से दीपों, कलश, मोर और पारंपरिक एपण डिज़ाइनों से विद्यालय परिसर को दीपोत्सव की चमक से भर दिया।

गाँधी सदन के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे दीपक और फूलों की सुंदर रंगोली बनाई, वहीं नेहरू सदन ने गणेश जी और शुभ कलश का मनमोहक चित्र उकेरा। शास्त्री सदन ने पारंपरिक शैली में गेरू और विश्वार (चावल के आटे का चूरा) से सनातन रंगोली एपण बनाकर सबका ध्यान खींचा। टैगोर सदन ने सतरंगी मोर बनाकर आकर्षण का केंद्र बना।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस! जिले में फ्लैग मार्च, सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान तेज

अभिभावकों ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना करते हुए निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शास्त्री सदन द्वितीय गाँधी सदन, तृतीय टैगोर सदन और चतुर्थ नेहरू सदन को मिला।

प्रधानाचार्या शांति जीना ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ष्दीपावली का असली अर्थ है- रचनात्मकता, आनंद और साथ मिलकर उजाला फैलाना।ष्

यह भी पढ़ें -   रामनगर में सनसनी! 20 दिन से लापता बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दो देशों की संस्कृति को समझने और एक दूसरे से सीखने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन आसुतोष नेगी ग्रम्हस्वी भंडारी, हसन सुहेत और अभिनव जोशी ने किया, जबकि आयोजन की रूपरेखा श्रीमती मधुमिता दास ने तैयार की।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440