समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के राजपुरा चौकी क्षेत्र में सात वर्षीय एक बालक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने बालक को बहाने से कमरे में बुलाकर कुकर्म किया और मुंह बंद रखने के लिए डराया-धमकाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से चंदन नगर, दिनेशपुर निवासी हलधर कौशिक पुत्र सुभाष कौशिक यहां राजपुरा में किराए के मकान में रहता है। उस पर आरोप लगा है कि उसने पड़ोस में रहने वाले सात वर्षीय बालक को सोमवार को बहाने से अपने कमरे में बुला लिया और कुकर्म किया। साथ ही यह बात किसी को न बताने के लिए बालक को डराया-धमकाया। इस बीच बालक की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उससे जानकारी ली। बालक की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गये। जिस पर परिजन बालक को कोतवाली लेकर पहुंचे और आरोपी की शिकायत दर्ज कराई। परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने बालक को बहाने से कमरे में बुलाया और कुकर्म किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440