बाईपास चौड़ीकरण में मिली राहत, अब नहीं टूटेंगे मकान, 750 परिवारों की सांसें लौटीं

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड में बाईपास चौड़ीकरण की जद में आ रहे लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिल गई है। उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर नगला क्षेत्र में रुद्रपुर से किच्छा तक बनने वाले प्रस्तावित बाईपास के लिए पहले सड़क के दोनों ओर 70-70 फीट तक अतिक्रमण हटाने की योजना थी, लेकिन शासन की उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के बाद इसे घटाकर 50-50 फीट कर दिया गया है।

शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में समिति ने नगला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम में जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भी शामिल रहे। इस दौरान प्रभावित इलाकों के हालात व पुराने अभिलेखों की बारीकी से जांच की गई।

करीब 750 परिवारों वाले इस क्षेत्र में पहले पीडब्ल्यूडी, वन विभाग और कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था। इसके बाद शासन ने मामले को गंभीर मानते हुए समिति गठित की।

यह भी पढ़ें -   11 अक्टूबर 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कमिश्नर रावत ने कहा कि भूमि स्वामित्व को लेकर वन विभाग, पीडब्ल्यूडी और तराई स्टेट फार्म के दावों की भी जांच जारी है। हालांकि, नई सीमा (50-50 फीट) तय होने से सैकड़ों पक्के मकान टूटने से बच जाएंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440