
समाचार सच, हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्राथमिक कक्षाओं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योगा और ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ध्वजारोहण विद्यालय के मुख्य मैदान में संपन्न हुआ, जबकि अन्य कार्यक्रम नटराज हॉल और शिव शक्ति हॉल में आयोजित किए गए। कार्यक्रम ने देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और प्रबल किया।

कर्नल डी. के. रावल का योगदान
मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल ने भारतीय सेना में 36 वर्षों तक मराठा लाइट इंफैंट्री के अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित सेवा दी है। उन्होंने ऑपरेशन पवन (श्रीलंका शांति सेना) में अहम भूमिका निभाई। कर्नल रावल ने कुमाऊं क्षेत्र के 103 छात्रों को एसएसबी इंटरव्यू में सफलता दिलाने में मार्गदर्शन किया है, जिनमें आईएमए में पहला और 26वां स्थान तथा एनडीए में शीर्ष 20 रैंक शामिल हैं। वर्तमान में वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

देशभक्ति का संदेश
कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी ने मिलकर देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल डी. के. रावल, विद्यालय ट्रस्टी श्री भुवन चंद्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440