आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ में देशभक्ति के रंग में रंगा गणतंत्र दिवस, ड्रोन शो रहा आकर्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े उत्साह, गरिमा और देशप्रेम के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. शेखर पाठक द्वारा ध्वजारोहण कर की गई, जिसके बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ ली।

यह भी पढ़ें -   छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि मेला होगा ऐतिहासिक, हर श्रद्धालु को मिलेगी सुरक्षित और सुगम व्यवस्थाः विधायक राम सिंह कैड़ा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शेखर पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्हें अनुशासन, सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों से भव्य रूप से सजाया गया था। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण, नाटक एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ड्रोन शो के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शुभारंभ रहा। आधुनिक तकनीक से संचालित ड्रोन ने आकाश में तिरंगा, अशोक चक्र एवं डिजिटल इंडिया से जुड़े संदेशों का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440