सेवानिवृत्ति पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को मिलेगी राज्य सरकार से सूचीबद्ध प्राइवेट चिकित्सालयों में सीजीएच की दरों पर ओपीडी की सुविधा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गवर्नमेंट पेंशनर्स पेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सेवानिवृत्ति पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के लिए प्राइवेट चिकित्सालयों में शासनादेश के तहत शत प्रतिशत ओपीडी दिये जाने की मांग की। इस संबंध में बीते दिवस यहां एसीएमओ डा0 एनसी तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक स्वास्थ्य प्राधिकरण से अनुबंधित प्राइवेट चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें ओपीडी के संदर्भ में शासनादेश संख्या 1256 दिनांक 25 नवंबर 2021 के प्रस्तर 12 (बी) में दिए गए निर्देश के क्रियान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें -   मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024: इस दिन घर में लेकर आएं ये पौधा, धन की प्राप्ति होगी

बैठक में सर्वसम्मत से प्राइवेट चिकित्सालयों के सभी प्रतिनिधियों ने भविष्य में संबंधित शासनादेश के ओपीडी के संदर्भ में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार से सेवानिवृत पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार से सूचीबद्ध प्राइवेट चिकित्सालयो में सीजीएच की दरों पर ओपीडी की सुविधा मिलेगी। ओपीडी के संबंध में समस्त सेवानिवृत्ति पेंशनर्स एवं कर्मचारियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

बैठक में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष लीलाधर पांडे, महामंत्री विजय तिवारी, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के महामंत्री डी.के पांडे के साथ भुवन चंद पांडे, आर एस कौड़ा, राजेंद्र सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह गौनिया तथा अनुबंधित प्राइवेट चिकित्सालयो के लगभग 17 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440