हल्द्वानी में स्कूल बस ने रिटायर्ड प्रधानाचार्य को कुचला, चालक हिरासत में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी सवार रिटायर्ड प्रधानाचार्य को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिटायर्ड प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर पुलिस ने बस व चालक को हिरासत में ले लिया है

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट के मूल निवासी जगत सिंह मर्तोलिया (70) पुत्र नैन सिंह मतौलिया वर्तमान निवासी फ्रैंडस कालोनी तल्ली बमौरी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते मंगलवार की शाम को जगत सिंह अपनी स्कूटी संख्या- यूके 04 आर 3596 से बाजार को किसी कार्य से आ रहे थे। रास्ते में नगर निगम हल्द्वानी के सामने नैनीताल मार्ग पर हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाती एक तेज रफ्तार स्कूल बस संख्या-यूए 04डी 8722 ने उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक पूर्व रिटायर्ड प्रधानाचार्य थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। इधर मौके पर बस छोड़कर भागते हुए चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बस को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। इधर सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440