आरटीओ का शिकंजाः यहां 16 फरवरी से बगैर जीपीएस नहीं चलेंगे ऑटो-विक्रम

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। सार्वजनिक यात्री वाहनों में जीपीएस का विवाद थमने का नाम नहीं रहा है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि घंटाघर और परेड ग्राउंड के आसपास सिर्फ जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन ही संचालित होंगे। इस फ्रीज जोन में बगैर जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहनों के संचालन का आज अंतिम दिन है। कल से इस क्षेत्र में बगैर जीपीएस लगे यात्री वाहन चलाने पर परिवहन विभाग चालान करेगा। उधर ऑटो-विक्रम यूनियन ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात कर जीपीएस से राहत की मांग की, लेकिन सचिव ने इस मामले में कोई राहत देने के बजाय गेंद आरटीओ के पाले में डाल दी। Auto-Vikram will not run without GPS

गौरतलब हो कि बैठक में पिछले दिनों प्रस्ताव पास कर कहा गया कि घंटाघर और परेड मैदान के आसपास क्षेत्र में सिर्फ जीपीएस लगे सार्वजनिक यात्री वाहन संचालित होंगे। महानगर के छह रूटों पर चलने वाले सार्वजनिक यात्री वाहन इस आदेश से प्रभावित होंगे। जीपीएस लगवाने के लिए 15 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई। यह समय सीमा बृहस्पतिवार को पूरी हो गई है। कल से परिवहन विभाग आदेश का सख्ती से पालन कराएगा। परिवहन विभाग की टीम चेकिंग कर देखेगी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में संचालित कितने वाहनों में जीपीएस लगा है, कितने में नहीं। बगैर जीपीएस वाले आटो-विक्रम-सिटी बसों का चालान किया जाएगा। जिन यात्री वाहनों में जीपीएस लगा है, उनकी निगरानी 16 फरवरी से इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर से शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -   11 सितम्बर 2024 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ऑटो-विक्रम यूनियन लगातार जीपीएस को लेकर अपना विरोध कर रही है। सबसे पहले आरटीओ से हुई बैठक में अपना विरोध जताया। इसके बाद सड़क पर उतरकर विरोध किया। विधायक उमेश कुमार ने इस मामले को विधानसभा में उठाया। इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिलने पर आटो-विक्रम यूनियन के सदस्य बुधवार शाम परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात की। सचिव ने इस मामले में कोई स्पष्ट आदेश देने के बजाय यूनियन के सदस्यों से पहले तो जीपीएस लगवाने के लिए कहा। सचिव ने कहा कि अर्बन मोबिलिटी प्लान को लागू कराने के लिए सार्वजनिक यात्री वाहनों में जीपीएस लगवाया जा रहा है। यूनियन ने असमर्थता जताई तो सचिव ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने आरटीओ को निर्देशित कर दिया है। यूनियन के सदस्य उनसे जाकर मिलें, वही कोई बीच का रास्ता निकालेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440