कूड़ा हटाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शिक्षा के मंदिर के सामने से कूड़ाघर को हटाने एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर नवाबी रोड मल्ला गोरखपुर वासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नवाबी रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही कूड़ा डालकर उसे कूड़ाघर बना दिया है। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा भी यहां कूड़ा एकत्रित करने का जमा करने का स्थान बना दिया है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों व कालेज में आने वाले वालीे छात्राओं को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता है। जहां एक ओर क्षेत्रवासी लोगों से यहां कूड़ा न फेंकने की अपील कर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वहीं कुछ लोग अभी भी यहां कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे यहां से लगातार दुर्गंध उठ रही है और संक्रामक रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। लिहाजा कूड़ाघर को हटाए जाने की नितान्त आवश्यकता बताई गई है। ज्ञापन में उन्होंने पॉश इलाके में अनियंत्रित गति से वाहन संचालन पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हेमंत सिंह गौनिया, राजेंद्र सिंह कैड़ा, पूरन सिंह नगरकोटी, राकेश नेगी, राजीव जोशी, ललित मोहन तिवारी, हरीश जोशी, विनोद पांडे, योगेश भट्ट, बच्ची सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440