समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर विधायकों को मंत्री पद का झांसा देकर करोड़ों रुपये मांगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड गौरव नाथ को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को 13 फरवरी को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को जय शाह बताकर मंत्री बनाने के बदले तीन करोड़ रुपये की मांग की। इसी तरह नैनीताल विधायक सरिता आर्या और रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी ऐसे ही कॉल किए गए। विधायकों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद तीनों क्षेत्रों की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने 18 फरवरी को गाजियाबाद निवासी उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा। दोनों को जेल भेज दिया गया, लेकिन इस ठगी का मास्टरमाइंड गौरव नाथ फरार था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक, 18 फरवरी से पुलिस टीम दिल्ली में गौरव नाथ की तलाश में जुटी थी। आखिरकार रविवार को उसे कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गौरव नाथ जुए और नशे का आदी है। अपने शौक पूरे करने के लिए उसने यह ठगी की साजिश रची थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने दोस्तों और परिचितों के घरों में छिपता रहा।
पूछताछ में गौरव नाथ ने स्वीकार किया कि उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी फोन कर इसी तरह रकम मांगी थी। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है और ठगी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440