
Rupendra Nagar became the chairman of Haldwani Fruit Vegetable Retail Trade Committee
समाचार सच, हल्द्वानी। फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में रूपेन्द्र नागर को सर्वसम्मति से समिति का चेयरमैन घोषित किया गया। इसके बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक माह के भीतर समिति विस्तार करते हुए गठन किया जायेगा।
यहां सब्जी मंडी मंगल पड़ाव में आम सभा बैठक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपेंद्र नागर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समिति व व्यापारी हित में कार्य करने की आशा व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि समिति सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने व जनहित व सामाजिक के कार्य समय-समय पर करेंगी और साथ ही उन्होंने सभी फल सब्जी व्यापारियों का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने ग्राहकों से मधुर व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति सभी फुटकर व्यापारियों की हर जन समस्या के लिये शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं, इसके लिये सब कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें। बैठक में पॉलीथिन का प्रयोग ना करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मोहम्मद हसीन अंसारी, रवि गुप्ता, शेखर जोशी, हरीश केसरवानी, गोपाल गोस्वामी, गिरीश गोस्वामी, नरेंद्र प्रताप सक्सेना, रमेश चंद शेखर चंद जोशी, पप्पू केसरवानी, शाहनवाज हुसैन, रईस अहमद, ज्ञान जायसवाल, महेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी शंकर, लालाराम, मुकेश शर्मा, राधेश्याम, संजय कुमार साहू, हसीन अहमद, दानिश खान, फुरकान, शिव स्वरूप गुप्ता, रईस अहमद खान,दीपक केसरवानी, रमेश चंद केसरवानी, सीताराम, रामदास साहू आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440