शहरी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अधिकाधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी की रविवार को यहां रामपुर रोड स्थित एक बैंकट हाल में कुमाऊं मण्डल एवं नैनीताल जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें राज्य में आगामी शहरी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़े करने के साथ-साथ संगठन की मजबूती पर कार्यकर्ताओं का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा निकाय चुनाव माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरी मजबूती से लड़ा जायेगा। साथ ही सदस्यता अभियान में भी तेजी आएगी। इसके लिए कुमाऊँ से आये हुए सभी लोगों को अलग अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में शैक्षणिक भ्रमण को जा रही स्कूली बच्चों से भरी टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख-पुकार, सात बच्चे घायल

बैठक में कार्यक्रम के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पहाड़ के मजबूत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर तय किया गया। निकाय चुनाव में समस्त उत्तराखण्ड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी हाजी मतीन सिद्दीकी एवं प्रदेश अध्यक्ष शम्भु प्रसाद पोखरियाल के देखरेख में तथा नैनीताल जनपद की सभी सीटे सुरेश परिहार, संजय सिंह, जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, ऊधम सिंह नगर व कुमाऊँ के अन्य जनपदों की सभी सीटो के लिये ओशियन यादव, मो. नदीम अख्तर, ललित भट्ट, भगवती प्रसाद त्रिकोटी, सुरेंद्र गुरंग, मिकरानी, राजू यादव, श्रीमती बीना किशोर, श्रीमती जया ठाकुर, दीपा बुटोला, श्रीमती हीना यादव आदि के नेतृत्व को सौपते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध किया। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष एस.के. राय ने भी सम्बोंधित किया। मंच संचालन प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440