
समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटद्वार में मंगलवार को संस्कृत भारती, कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्कृत संभाषण, योग अभ्यास, नृत्य प्रदर्शन, और संस्कृत भाषा के ऐतिहासिक महत्व पर विशेष चर्चा हुई।
यह सप्ताह 6 अगस्त से प्रारंभ होकर विविध गतिविधियों से समृद्ध रहा। संस्कृत संवाद कार्यशाला में प्रतिभागियों ने सरल संस्कृत में वार्तालाप करना सीखा, जबकि अलग-अलग क्षेत्रों जैसे शिवपुर, बालासौड़, उमरावनगर व कण्वाश्रम में संस्कृतमय योग कार्यक्रम आयोजित हुए। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने योग व नृत्य की प्रस्तुति दी एवं अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं में डॉ. रमाकांत कुकरेती, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. प्रभा जोशी, आचार्य मनमोहन नौटियाल सहित अनेक विद्वतजनों ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य शिक्षक कुलदीप मैंदोला ने किया और आयोजन में श्वेता रावत, आंचल बिष्ट, प्रियंका, सोनम रावत सहित अनेक युवा शिक्षक व छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। मुकेश, सुन्दरियाल, प्रभाखर्कवाल आदि नें संस्कृत में गीत, श्लोक, तथा अनुभव को प्रकट किया।
इसके साथ ई टेक्नोमाइण्ड सार्थक योगशाला कोटद्वार से मुख्य मार्गदर्शक राकेश कण्डवाल राइकाकाण्डाखाल के निर्देशन में शिक्षिका सोनम रावत ने विभिन्न योग छात्रों से संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत योग में प्रस्तुति प्रदान की जिसमें सौम्या, संस्कृति, याशवी, आद्रिका, आरवी, काश्वी , आराध्या, आद्या, स्वर्णिका, समृद्धि नें नृत्य तथा चटका चटका , शक्तिसम्भृतं युक्ति सम्भृतं, संस्कृतगीत फर योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि द्वारा सभी को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440