
समाचार सच, हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 1 मार्च से 10 मार्च तक सरस आजीविका मेला – 2024-25 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अशोक कुमार पांडेय ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।


देशभर के 13 राज्यों के उत्पाद होंगे प्रदर्शित
सीडीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मेले में कुल 251 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें उत्तराखंड समेत देशभर के 13 राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे। अब तक 197 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है।
व्यापार और मनोरंजन दोनों का रहेगा आकर्षण
मेले में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल आरक्षित किए गए हैं, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए फन पार्क भी बनाया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा उत्तराखंड का रंग
मेले के दौरान उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय लोक कलाकारों और सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एपीडी चंदा फर्त्याल, बीडीओ तनवीर असगर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440