समाचार सच, हल्द्वानी। शिव सेना व युवा सेना की जिला व नगर इकाइयों की यहां आयोजित आपातकालीन बैठक में भूपेन्द्र पाण्डे ऊर्फ भूप्पी पाण्डे हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है।
प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर ने कहा कि भूप्पी पाण्डे के आरोपी सौरभ गुप्ता व गौरव गुप्ता पहले ही पार्टी से निष्कासित चल रहे थे। उनका कहना था कि शिव सेना संगठन व शिव सैनिकों से कोई भी लेना देना नहीं हैं। श्री नागर ने कहा कि ऐसे अन्य आपराधिक छवि के लोगों को भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और पार्टी ऐसे आपराधिक लोगों को शरण नहीं देती हैं।
इधर शिवसेना के प्रदेश महामंत्री भूपाल सिंह कार्की ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी से इनका कोई लेना-देना नहीं हैं और शिवसेना पीड़ित परिवार के प्रति पूर्ण सहानुभूति रखती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440