14 फरवरी को नैनीताल जिले के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का 14 फरवरी को भव्य समापन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। समापन समारोह हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा।

Ad Ad

बताया जा रहा है कि समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे दोपहर 3 बजे के बाद हल्द्वानी पहुंच सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें -   गेल उत्कर्ष हल्द्वानी के 82% छात्रों ने JEE Mains में मारी बाज़ी, 41 पहुंचे एडवांस की रेस में

विद्यालयों में 14 फरवरी को अवकाश
इस मौके पर नैनीताल जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डीएम वंदना के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है, ताकि छात्र भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा समापन समारोह
समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। इस भव्य आयोजन में करीब 15 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

राष्ट्रीय खेलों के इस ऐतिहासिक समापन समारोह को देखने के लिए खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440