समाचार सच, अल्मोड़ा। जिला अल्मोड़ा के दन्या-पनार मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गयी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों के मदद से शव को बाहर निकाल। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स में सूबेदार के पद पर कार्यरत 48 वषीय लक्ष्मण सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी भैसोड़ी तीन दिन पूर्व अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आया हुआ था। लक्ष्मण को 9 मार्च को दोस्त की शादी में शामिल होना था। लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था। मंगलवार को लक्ष्मण तलेट गांव में वार्षिक श्राद्ध पर गया था। शाम को घर लौटते वक्त रास्ते में उसकी स्कूटी तलेट बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गयी। इस हादसे में लक्ष्मण की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चार बच्चे तीन लड़के व एक लड़की है। इधर इस दुखद घटना से गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440