खरोंच, स्ट्रेच मार्क्स से लेकर फटी एड़ियों तक के लिए फायदेमंद है विक्स, ऐसे करें इस्तेमाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। सर्दी जुखाम होने पर हम अक्सर विक्स या अन्य बाम का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही बंद नाक या सिर दर्द के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आपने भी कई बार विक्स का इस्तेमाल इन समस्यायों से राहत पाने के लिए किया होगा। लेकिन आपको बता दें कि विक्स का इस्तेमाल आप अन्य काम के लिए भी कर सकते हैं। शरीर में अन्य समस्या के लिए भी विक्स का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं…

स्ट्रेच मार्क
स्ट्रेच मार्क आपकी त्वचा के कम होते कसाव और बढ़ती उम्र के लक्षण के तौर पर भी उभरते हैं। खास तौर से गर्भावस्था के दौरान तो स्ट्रेच मार्क होना स्वभाविक ही है। लेकिन इन्हें आसानी से रोकने का तरीका है विक्स वेपोरब के पास। इसमें प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे नीलगिरी का तेल, देवदार की पत्तघ्यिों का तेल,पेट्रोलेटम, कपूर आदि का मिश्रण त्वचा को नर्म बनाता है और मॉश्चर बनाए रखता है। यह स्ट्रेच मार्क कम घटाने में लाभदायक है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

खरोंच
किसी प्रकार की खरोंच आने पर भी विक्स बड़े काम की चीज है। आपको सिर्फ इतना करना है, कि विक्स में जरा सा नमक मिलाकर इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

फटी एड़ियां
फटी एड़ियों को नर्म और खूबसूरत बनाने के लिए भी आप विक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस रात को सोने से पहले एड़ियों में थोड़ा सा विक्स लगाएं और ऊपर से सूती मोजे पहन लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पैरों को गुनगुने पानी से धोना है। चाहें तो प्यूमिक स्टोन से रगड़कर मृत त्वचा की सफाई भी करें।

यह भी पढ़ें -   नगर निगम के कूड़ा वाहन में चरस तस्करी, भीमताल पुलिस ने पकड़ा तस्कर

कान का दर्द
कान में दर्द होने पर आप विक्स का प्रयोग कर सकते हैं। रूई के फाहे पर जरा सा विक्स वेपोरब रगड़ें और इस फोहे को कुछ घंटों के लिए कान में लगाकर छोड़ दें। ऐसा दिन में दो से तीन बार करें। इससे न केवल कान का दर्द कम होगा, बल्कि कान में इंफेक्शन से भी बचाव होगा।

सनबर्न
धूप में निकलना है और सनबर्न से बचना भी है, तो विक्स का इस्तेमाल सबसे बेहतरीन तरीका है। बस इसे त्वचा पर लगाएं और फिर आराम से निकल जाएं धूप में। यह आपको सनबर्न के साथ गर्मी भरे एहसास से बचाएगा और ठंडक भी देगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440