बाघ की दहशत के चलते उत्तराखंड के इस क्षेत्र में 6 माह तक धारा 144 लागू

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र में शासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। बाघों के बढ़ते हमलों को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। और बाघ का खतरा कम होने तक धारा 144 प्रभावी रहेगी।

Ad Ad

गौरतलब है, बीते जून माह से अब तक धनगढ़ी क्षेत्र में बाघ के हमले के पांच से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं बीते दो दिन पहले ही इसी क्षेत्र में बाघ ने विक्षिप्त पर हमला किया था। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क ने प्रशासन ने यहां धारा 144 धारा लागू की मांग की। जिस पर एसडीएम ने धनगढ़ी से एक किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू की है।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि बाघ के चलते जानमाल का नुकसान न हो, इसके लिए धारा 144 को छह माह के लिए लागू किया है। उन्होंने बताया कि बाघ का खतरा कम होने पर धारा 144 को हटा दिया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440