भारी बारिश व रेड अलर्ट को देखते हुए नैनीताल के सभी स्कूल-कॉलेज कल 21 जुलाई को रहेंगे बंद

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। लगातार भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 21 जुलाई को जनपद नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में “रेड अलर्ट” जारी किया गया है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।

यह अवकाश सरकारी, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के लिए लागू रहेगा। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी सोमवार, 21 जुलाई 2025 को ताले लटके रहेंगे।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भारी वर्षा के चलते भूस्खलन, जलभराव, सड़क बंद होने और नदियों में तेज बहाव जैसी आपदाएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

साथ ही उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपदा प्रबंधन के लिए अलर्ट मोड में रहें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत व समन्वय सुनिश्चित करें।

साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे तेज बारिश के दौरान नदियों, नालों से दूर रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440