समाचार सच, देहरादून। जनपद देहरादून में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (SSP Dalip Singh Kunwar) ने सात उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) के तबादले (Transfers) किये हैं। यानि उनके कार्य क्षेत्रों में फेरबदल करते हुए चौकी और थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उप निरीक्षकों शीघ्र ही नवीन तैनाती में ज्वॉइनिंग लेने के उन्हें निर्देशित किया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार उप निरीक्षक मोहन सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर से थाना प्रभारी सेलाकुई बनाया गया है। उप निरीक्षक दीपक रावत को पुलिस कार्यालय देहरादून से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया। जबकि उप निरीक्षक प्रमोद को साइबर शाखा पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रवीण सैनी का पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक दीनदयाल को चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर से थाना राजपुर भेजा गया है। जबकि, उप निरीक्षक कमलेश गौड़ को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथी बड़कला कोतवाली डालनवाला बनाया गया है. वहीं, उप निरीक्षक दीपक भंडारी को थाना राजपुर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440