उत्तर भारत में 6.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

खबर शेयर करें

दिल्ली-एनसीआर से लेकर कश्मीर तक में मची खलबली

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शाम पांच बजकर 14 मिनट पर करीब 30-40 सेकेंड्स तक झटके महसूस किए गए। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस भूकंप की तीव्रता 6.8 रिक्टर स्केल थी, जबकि ये झटके जमीन से काफी नीचे थे।

हालांकि आईएमडी के मुताबिक, अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने दस्तक दी थी। दिल्ली-नोएडा के अलावा पंजाब और हरियाणा के भी कई शहरों में लोगों ने अपने घर और दफ्तर खाली कर दिए थे। झटके आने के दौरान कुछ लोगों ने मेजें, अलमारी, सीलिंग फैन और डेस्क पर रखे कंप्यूटर तक हिलते देखे।

जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के काबुल (उत्तर पूर्व) में था। पाकिस्तान में भी इसके चलते झटके आए। जम्मू और कश्मीर में भी लगभग 20 सेकेंड्स तक धरती कांपी। पर अच्छी बात है कि फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440