शाही इमाम का ईद को लेकर अपील-पूरी एहतियात बरतें और घर पर रहकर ही मनाएं ईद

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। वर्तमान में देश कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर है और संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है। साथ ही तीसरी लहर की आशंका के बीच आ रहे प्रमुख त्योहार ईद को लेकर यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि इस साल इसे कैसे मनाया जाएगा। शाही इमाम के मुताबिक 13 और 14 मई को ईद मनाई जाएगी, लेकिन महामारी के प्रकोप को देखते हुए शाही इमामों की तरफ से यह अपील भी साथ में की जा रही है कि लोग ईद मनाने के लिए बाहर न निकलें और ईद की नमाज़ व दुआ घरों में ही अता करें।
दिल्ली स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि महामारी के संकट के दौर में लोग पूरी तरह एहतियात बरतें। मस्जिदों की तरफ न आकर घरों में ही रहकर ईद की रस्में निभाएं ताकि संक्रमण बेवजह और खतरनाक न हो। शाही इमाम ने कहा कि ऐसा किया जाना शरीअत के मुताबिक है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440