समाचार सच, रुद्रपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को आयोजित भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के प्रांतीय स्तर पर शैमफोर्ड स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया गया, जिसमें हल्द्वानी, रामनगर, टनकपुर, लालकुआँ और रुद्रपुर की 13 टीमों ने भाग लिया।
शैमफोर्ड विद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व अर्नव यादव और ध्रुव कबड़वाल ने किया। दोनों प्रतिभागियों ने अपनी तार्किक क्षमता, तेज प्रतिक्रिया और समय प्रबंधन कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को विजयी बनाया।
प्रतियोगिता के समापन पर भारत विकास परिषद के पर्यवेक्षक श्री जगन्नाथ चावला ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में भारत के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान दे सकें।
शैमफोर्ड विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए मार्गदर्शक शिक्षक रमा शंकर तिवारी के योगदान की सराहना की। विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट और प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने विजेता टीम को बधाई दी और दिसंबर में होने वाली रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस सफलता ने शैमफोर्ड स्कूल के छात्रों के ज्ञान और तैयारी को साबित करते हुए पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल बना दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440